युज़वेंद्र चहल ने कर ली है अपनी ही टीचर से शादी, कुछ इस तरह चली थी चहल प्रेम कहानी

युज़वेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के काफी अच्छे लेग स्पिनर जिन्होंने अपने इस फिरकी में दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को काफी बार फंसा लिया है युज़वेंद्र को इस समय काफी कम लोग ही अच्छे से जानते है लेकिन मैच को जितने में इनका काफी योगदान रहता है हालाकि
काफी कम लोगो को ये पता है की ये कितने अच्छे स्पिनर है लेकिन वाकई में ये काफी अच्छे खिलाडी है ये अपने क्रिकेट को लेकर इतना ज्यादा फेमस नहीं है बल्कि अपने निजी जीवन को लेकर मिडिया में काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए है
जैसा की आप सभी जानते है की युज़वेंद्र ने अभी बाईट कुछ साल में ही अपनी ही टीचर से शादी कर ली है और सभी इस खबर को सुनकर काफी समय तक तो काफी ज्यादा चकित रह गए थे लेकिन फिर ये खबर कुछ दिनों में साधारण हो गई थी
लेकिन अभी तक ऐसे काफी कम लोग है जिनको ये पता हो की युज़वेंद्र और उनकी टीचर की मुलाकात किस तरह हुई तो आइये हम आज आपको बताते है की किस तरह इन दोनों की मुलाकात हुई.

युज़वेंद्र चहल की इस तरह शुरू हुई अपनी ही टीचर के साथ प्रेम कहानी, जाने इस कारण कर ली शादी
युज़वेंद्र चहल पिछले काफी समय से मिडिया में चर्चा में बने हुए है और हो भी क्यू नहीं इन्होने अपनी ही टीचर से शादी जो कर ली ये अक्सर अपनी इस शादी को लेकर मिडिया में चर्चा में बने रहते है सभी को ये तो पता है की युज़वेंद्र ने अपनी ही टीचर से शादी कर ली लेकिन अभी तक किसी को ये नहीं पता की इन दोनों की मुलाकात किस तरह हुई आपको बता दे की ये कोई स्कूल टीचर नहीं है
जिनसे बचपन में प्यार हुआ है ये युज़वेंद्र की डांस टीचर है जिसका नाम धनश्री है इससे पहले धनश्री युजवेंद्र की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चीयर्स करते दिखाई दी धनश्री वैसेतो अपने डांस के लिए है वही उन्होंने कार्तिक आर्यन और गुरु रंधावा के साथ भी काम किया हैं लेकिन इसी के साथ वह डेटिंस्ट भी हैं तो आइये आपको आगे के आर्टिकल में धनश्री और युज़वेंद्र की प्रेम कहानी शुरुआत के बारे में विस्तार से बताते है.

युज़वेंद्र और धनश्री की प्रेम कहानी की कुछ इस तरह हुई शुरुआत, जाने कुछ इस तरह
युज़वेंद्र और धनश्री वर्तमान समय में चर्चा में बने हुए है जैसा की आप सभी ने देखा की धनश्री युज़वेंद्र की डांस टीचर है जिन्होंने साल 2020 में शादी कर ली हलाकि इनकी शादी की कुछ खास चर्चा नहीं हुई थी
लेकिन हाँ जब सभी को पता लगा की युज़वेंद्र ने अपनी ही डांस टीचर से शादी कर ली तब मिडिया में काफी चर्चा की गई थी लेकिन अभी भी काफी कम लोगो को पता है की उनकी प्रेम कहानी कहा शुरू हुई तो आपको बात दे की इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत अभी कुछ साल पहले से हुई थी
तब युज़वेंद्र को डांस सीखने की इच्छा हुई और इसी कारण उन्होंने उसी समय हर में ही डांस की ऑनलाइन क्लास ली और फिर वही से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई दोनों में बाते शुरू हुई और फिर नजदीकियां बड़ती गई और फिर दोनों ने कुछ ही समय में सगाई कर ली उसके बाद दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी भी कर ली|