मनोरंजन

तारक मेहता का उलटा चश्मा: ये हैं ‘जेठालाल’ के बाबूजी की पत्नी, बॉलीवुड की हीरोइन भी खूबसूरती में रह जाएगी पीछे

टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए एपिसोड की शूटिंग भी कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शो में जेठालाल के पिता चम्पकलाल यानी की बाबू जी का रोल प्ले करने वाले अमित भट्ट रियल लाइफ में बूढ़े नहीं बल्कि बेहद यंग है। आपको बताते है बाबूजी यानी अमित भट्ट की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स।

अमित 47 साल के है। सीरियल में चश्मा लगाए और धोती पहने हुए अमित के असल जिंदगी की फोटो जब आप देखेंगे तो चौंक जाएंगे। 

चम्पक चाचा यानी अमित भट्ट रियल लाइफ में बेहद हैंडसम है। उनकी पत्नी का कृति और वे जुड़वां बेटों के पिता है।

आपको जानकर ये हैरानी होगी कि बाबू जी अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से रियल में उम्र में छोटे हैं।

बता दें कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बाबू जी यानी अमित भट्ट में 4 साल का अंतर हैं। दिलीप जोशी जहां 51 साल के हैं वहीं अमित भट्ट 47 साल है।

अमित अपने टाइट शेड्यूल से समय निकालकर अपनी पत्नी के साथ खूब घूमते फिरते है। अमित और उनकी पत्नी को घूमने का काफी शौक है।

अमित के बेटों ने तारक मेहता शो में भी काम किया है।

अमित शो में भले ही जेठालाल के साथ काफी सख्त नजर आते है लेकिन सेट पर वह उनके और बाकी लोगों के साथ काफी मस्ती करते है।

अमित गुजराती सिनेमा में एक जाना माना नाम बन चुके है। गुजराती फिल्मों में वह कई शानदार रोल अदा कर चुके है।

अमित फिल्मों और सीरियल के साथ-साथ स्टेज शो भी करना पसंद करते है। बाहर आव तारी बैरी बतावू, गुपचुप-गुपचुप, परके पैसा लीला लहर और चेहरा पर माहोरु जैसे स्टेज शो की बदौलत उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है।

पत्नी और बेटों के साथ अमित भट्ट।

Show More
Back to top button