मजेदार जोक्स: संता सर्दी में अपनी बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था..! बंता- ठण्डे पानी से मत नहला मर जाएगी…! (जब बंता घर वापिस आया तो बिल्ली मर गयी थी) बंता- मैंने बोला था ना बिल्ली मर जाएगी..! संता- अरे यार बिल्ली नहलाने से नहीं मरी, बल्कि नहलाने के बाद…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. संता- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी? बंता– सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बियर और पानी की बोतल सबसे लास्ट में बिल आया।😜😂

जोक नंबर 2. पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…? मुझे फेसबुक पर डालनी थी…! पत्नी- (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!पति बेहोश🤓😜

जोक नंबर 3. लड़का– क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी? लड़की– मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?😅😂

जोक नंबर 4. पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?चिंटू– पापा 80% आये है।पापा– लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?चिंटू– बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल😜🤓

जोक नंबर 5. खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला…डॉक्टर– कुछ देर तक चुपचाप रहना है…यह देख लड़की का प्रेमी बाला…यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।😘😜

जोक नंबर 6. संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे… टीचर– तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? संता– मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए..😂😅

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.