मजेदार जोक्स: सिपाही – चल भाई, तेरे फां सी का समय हो गया। .कैदी – पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी…!.सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज फिर हम आपके लिए लेकर आज दिल है एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एवं चुटकुले जिन को पढ़कर आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. दो महिलाएं बस में सीट के लिए लड़ रही थीं…!.कंडक्टर – लड़ो मत, जो उम्र में बड़ी हो बैठ जाए…!.फिर क्या… दोनों रास्ते भर -दीदी आप बैठ जाओ.नहीं.दीदी आप बैठ जाओ…!

जोक नंबर 2. दामाद 14 दिनों से ससुराल में था…!. सास – दामाद जी कब वापस जा रहे हो…?. दामाद – क्यों…?.सास – बहुत दिन हो गए…!.दामाद – आपकी बेटी तो दस दस महीने से मेरे यहां रह रही है, मैंने तो जाने को नहीं बोला…!.सास – दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है…!.दामाद – और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं…?😄

जोक नंबर 3. पतिदेव बेडरूम मे बैठे लैपटॉप पर काम रहे थे…!.पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में व्यस्त थी…!.अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसएप मैसज कीरिंगटोन बजी, जो कि फ्रीज के ऊपर चार्जिंग परलगा था…!.पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा औरचेक किया, तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था…!.’आते हुए फ्रिज में से पानी की बोतल उठाते लाना’तुम्हारी अपनी…!😎😄

जोक नंबर 4. पप्पू के एक शुभचिंतक ने उसे यह सुझाव दिया किपत्नी से बहस से नहीं जीतो,बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ…!.पप्पू ने प्रयास किया…! पत्नी बोली – बहुत ज्यादा हंसी आ रही हैतुमको आजकल…?.लगता है तुम्हारा भूत उतारना पड़ेगा…

जोक नंबर 5. ये तो अच्छा हुआ कि 1947 में व्हाट्सएप नहीं था…!.वरना आजादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,लोग घर बैठे ही कहते कि.इस मैसेज को इतना फैलाओ कि अंग्रेज खुद भारत छोड़कर भाग जाएं…!

जोक नंबर 6. अध्यापक ने कक्षा में पूछा -सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है…?.पप्पू ने हाथ खड़ा किया..!. शिक्षक ने कहा – शाबास बेटा, बताओ…?.पप्पू – सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (sea-near).और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)…!🤣🤣

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें