मजेदार जोक्स: एयरपोर्ट के रिसेप्शन सेंटर में संता कॉल करके पूछता है..! संता – मैडम जी पंजाब से अमेरिका जाने में कितना समय लगेगा..? मैडम…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. एक दिन पिंटू की पत्नी ने पिंटू से पूछा-पत्नी– अजी, ये बताओ तुमने शादी क्यों की,पिंटू– ऐसे ही मस्ती के लिए,तू बता तूने शादी क्यों की,पत्नी- (गुस्से में ) मैंने तो शादी तुम्हारी मस्ती उतारने के लिए की थी। 😂😜

जोक नंबर 2. पतियों को दुख इस बात का नहीं होता है किपत्नियां घर का काम करवाती हैं…..तकलीफ ये है कि…काम हो जाने के बाद सहेली से फोन पर कहती हैं-ये आदमी किसी काम का नहीं है…😆😆

जोक नंबर 3. एक सज्जन आदमी ने एक सात साल की लड़की से पूछा-“तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं…ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से….?लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया-जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं, क्योंकिउनके सिर के सारे बाल गायब हैं…😂😜

जोक नंबर 4.पत्नी – कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैंया फिर जिसके पास दस लाख रुपए हैं….?पति – जिसके पास दस बच्चे है…!पत्नी – वह कैसे….?पति – जिसके दस बच्चे हैं वह और अधिक नहीं चाहता…जबकि जिसके पास दस लाख रुपए हैं,वह और ज्यादा चाहता है….!!😆

जोक नंबर 5. पति – पत्नी की लड़ाई हो गई।आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली –थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं…!पति – ठीक है क्या करना है…?पत्नी – आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी…!😘😂

जोक नंबर 6. पत्नी टेबल पर चढ़ कर घर साफ करते-करते गाना गा रही थी…!अगर तुम मिल जाओ… जमाना छोड़ देंगे हम…!तभी पति ने भी गाना शुरू किया – अगर तुम गिर जाओ… दूसरी ढूंढ लेंगे हम…!बेचारा पति अब अस्पताल में भर्ती है…!😂😅

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.