मज़ेदार जोक्स : बंता – क्या संता आज नहाया नहीं ? संता- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया। पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं । बंता- अरे मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया । बाथरूम में नहाने के लिए गया और…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से आज फिर हम आपके लिए लाए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स और चुटकुले… पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. 3 सरदार परीक्षा के बाद क्लास से बाहर मिलेपहला सरदार:- यार मुझे कुछ नही आता था मैं पेपर खाली छोड़ आया हूँ. दूसरा सरदार:- मैं भी! तीसरा सरदार:- ओह यार, टीचर समझेगी हमने चीटिंग की है.

जोक नंबर 2. शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा : मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?लडके ने खडे होकर कहा : यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं ,मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है

जोक नंबर 3. अध्यापक – तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है | छात्र – सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?

जोक नंबर 4. टीचर (छात्रों से)- चींटियों के कौन-कौन से लाभ है बताओ? छात्र– सर! चींटियाँ हमें बताती है कि घर में मिठाई कहाँ छिपा रखी है।😂

जोक नंबर 5. अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले- तुम्हें परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आए ?? पुत्र– गैरहाजिर रहने के कारण। पिता– तो क्या तुम परीक्षा के दौरान गायब हो गए थे।पुत्र– नहीं! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था।🤣

जोक नंबर 6. रमन– मैं चिंटू को लेकर आजकल बहुत टेंशन में हूं। उसकी हैंडराइटिंग इतनी खराब है कि उसका लिखा ठीक से पढ़ा ही नहीं जा सकता। चमन– चिंटू की हैंडराइटिंग खराब है तो तुम क्यों टेंशन में हो?रमन– …दरअसल परीक्षा में चिंटू ठीक मेरे आगे ही तो बैठा है!

हमें उम्मीद है दोस्तों के आपको जोक्स पसंद आए होंगे यदि आपको जोक्स पसंद आए हो तो इन अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह जोक्स कैसे लगे…
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.