मजेदार जोक्स: संता- यार कल मैंने एक लड़की को दरिया में डूबते हुए बाहर निकाल लिया..! बंता- फिर क्या हुआ..? संता- फिर वापिस दरिया में फेंक दिया..! बंता- तुमने ऐसा क्यों किया..? संता- अरे वो…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. टीचर– तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो,मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।मोनू – आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती… 🤓😆

जोक नंबर 2. चिंटू – ऐसा लगता है कि वो लड़की पागल है।मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही समझती है।मिंकू – वो कैसे?चिंटू – मैंने कहा… मैं तुम्हें पसंद करता हूं तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…😘😜

जोक नंबर 3. इंटरव्यू में बॉस ने पूछा – क्या आपको अंग्रेजी बोलनी आती है?मोनू – जी सर, आती है बॉस – कुछ बोल के दिखाओ मोनू – डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!बॉस अभी तक बॉस बेहोश है 🤣🤓😆😆

जोक नंबर 4. टिंकू ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद पत्नी से कहा, तुम मेरा ज्यादा से ज्यादा क्या बिगाड़ लोगी भाई तब से टिंकू का मोबाइल का चार्जर ही नही मिल रहा😆😆

जोक नंबर 5. मोनू – मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।सोनू – वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?मोनू – छेद।सोनू – आज तक हंसने में लगा है..😜🤣

जोक नंबर 6. पिंकी अपने पति से – ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’ये किसके लिये लिखते हो ?सोनू – पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !पिंकी – तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो…🤓😆😜

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.