मजेदार जोक्स: संता को पाकिस्तान में ब – म रखते हुए पकड़ लिया गया..! पाकिस्तानी सरकार ने संता से पूछा – तुमने ऐसा क्यों किया..? संता – जी वो मेने…

जोक्स

मजेदार जोक्स: संता को पाकिस्तान में ब – म रखते हुए पकड़ लिया गया..! पाकिस्तानी सरकार ने संता से पूछा – तुमने ऐसा क्यों किया..? संता – जी वो मेने…

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…

जोक नंबर 1. शादी के बाद जब पत्नी घर में आई तो मिंटू बहुत परेशान था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करें। थोड़ी देर बाद उसने कहा- आप घर पर बताकर तो आईं हैं ना कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं। 😅😆

जोक नंबर 2. डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज– जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।डॉक्टर– बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज– जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है। 😜😂

जोक नंबर 3. पत्नी– तुमने मेरे साथ धोखा किया है? पति– क्यों जानेमन क्या हुआ? पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है पति- ससुर जी को बताया तो था, कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।😅😆

जोक नंबर 4. एक छोटे शहर का लड़का दिल्ली घूमने गया, अपने शहर वापस आया और अपने दोस्तों से बोला, पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है, उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।😂😜

जोक नंबर 5.बेटा– मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सभी औरतों से डर लगता है! पिता– कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी। 😆😂

जोक नंबर 6. मास्टर जी– मुहावरे का अर्थ बताओ ‘सांप की दुम पर पैर रखना’ स्टूडेंट – पत्नी को मायके जाने से रोकना।टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई। 😅😜

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.