मजेदार जोक्स: रिंकी- चाहे कितनी भी ठण्ड पड़ जाये..! लेकिन मैं रोज नहाती हूँ..! चिंटू- अरे मैं तो ठण्ड में 2 बार नहाता हूँ..! रिंकी- वाओ तुम तो बहुत प्यारे हो..! चिंटू- हां पगली लेकिन…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया? पत्नी- गिर गई थी, लग गई…. पति– कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी? पत्नी– तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी।😂😜

जोक नंबर 2. रिंकी– तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी?चिंकी– अरे! बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए,और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए रिंकी – तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा।😂😅

जोक नंबर 3. सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला… तू हा,थ का टकर रख, गला मैं आकर का टूंगा,इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।😜😂

जोक नंबर 4. एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता हैकि कभी-कभी चुप भी रहा करो।मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कितुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।😅🤓

जोक नंबर 5. टीचर – बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है औरये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।ये बात सुनकर नंदू बोला – और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)।😜😆

जोक नंबर 6. पप्पू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं।पापा– तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है!पप्पू– मैडम भी यही कहती हैं।पापा– क्या?पप्पू- ना जाने किस जानवर की औलाद हैकुछ पढ़ता ही नहीं!😅😜

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.