मज़ेदार जोक्स: पत्नी को शक था की कामवाली और उसके पति का चक्कर चल रहा है..! एक दिन चुपचाप वो कामवाली के कमरे में जाकर…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. बंता – अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया संता– हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना बंता– तो?संता – कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है😜😆

जोक नंबर 2. संता पहाड़ो पर पैराशूट बेच रहा थाएक ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो?संता: तो आपके पुरे पैसे वापिस😅🤣

जोक नंबर 3. संता का बेटा: मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा!मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं,लड़कियों का हॉस्टल है संता का बेटा: मुझे क्या पता,एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसु पटाखे है😆😅

जोक नंबर 4. प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज एक हज़ार रुपये घर का मालिक इंजीनियर: अरे, दो घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।😆😜

जोक नंबर 5. एक गंजे ने किसी नाई से बाल कटवाया। उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा, “कितने पैसे हुए?”नाई ने पचास रूपये बताये आश्चर्य करते हुए आदमी ने कहा, “क्यों? सबसे तो चालीस रूपये ही लेते हो,हमसे दस रूपये ज्यादा क्यों?”नाई ने कहा, “दस रूपये बाल खोजने के हैं, बाकी काटने के।”😅🤣

जोक नंबर 6. एक महिला रिक्शे वाले से,“मैं तुम्हारे रिक्शे से उतरकर जा रही थी,फिर भी तुम ने भाड़ा क्यों नहीं मांगा? रिक्शा वाला,“जी, मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता।” महिला, “अगर मैं बिना भाड़ा दिए चली जाती तो?”रिक्शा वाला, “तो मैं समझ जाता कि आप शरीफ नहीं हैंऔर फिर मैं भाड़ा मांग लेता।”😜😅

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.