मज़ेदार जोक्स: वाइफ- सच-सच बताना ये अपने पड़ोसी शीला के साथआपका चक्कर तो नहीं चल रहा है ना..? पति- ऐसा क्यों बोल रही हो..? वाइफ- पहले मुझसे कहती थी कि राजू के पापा कैसे हैं और अब…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. पति अपनी पत्नी को दफना के वापिस जा रहा था। तभी अचानक से बादलों में गड़गड़ाहट होने लगी, चारों तरह आंधी तूफान, शोर शराबा होने लगा।पति आसमान को देखकर मुस्कुराए और बोला– लगता है ऊपर पहुँच गई ! 😁😆

जोक नंबर 2. पति– फेरे लेते हुए तुमने आग को साक्षी मानकर वचन दिया था की मेरी हर बात मानोगी, कभी झगड़ा नहीं करोगी । 😠पत्नी– तो manners नाम की चीज होती है या नहीं , इतने सारे लोगों के सामने तुमसे बहस थोड़ी ना करती 😁😆

जोक नंबर 3. पत्नी पति के लिए गिफ्ट लाई ।पति– मुझे लगता है इस डिब्बे में तुम मेरे लिए कोई खाने की चीज लाई हो? 🥰पत्नी– वाह क्या बात है, एक दम सही अंदाजा लगाया…. इसमें अपने लिए नई चप्पल लाई हूं । 😝

जोक नंबर 4. पति– मैं शिमला जा रहा हूं ।पत्नी– मैं भी आती हूं मुझे शॉल लेनी है ।पति– मैं दुबई जा रहा हूं ।पत्नी– में भी आती हूं मुझे गहने लेने हैं।पति तंग होकर– मैं मरने जा रहा हूं, चलेगी ?पत्नी– आराम से जाना… तुम्हारे सिवा मेरा है ही कौन! 😅😂

जोक नंबर 5. पत्नी– शादी से पहले तो तुम मुझसे जिंदगी भर प्यार करने के कसमें खाया करते थे…अब क्या हुआ? 😤पति– तो मुझे कौनसा पता था कि तेरी शादी मुझसे से हो जायेगी !! 😝😜

जोक नंबर 6. पति– यार तुम चिल्लाया मत करो…मुझे तो तुम्हारी आवाज भी कानों में चुभती है।पत्नी– ठीक है आज के बाद तुम्हे मेरी एक भी आवाज नही सुनाई देगी ।पति– क्यों गूंगी हो रही हो क्या?पत्नी– नहीं, तुम्हे बेहरा करने वाली हूं! 😡 😅😂

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.