मजेदार जोक्स: मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले- बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे..? बच्चा – में घर जाकर बोल दूंगा कि…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स..
जोक नंबर 1. लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो।प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है।😆😘

जोक नंबर 2. संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो? बंता– मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।संता– अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो? बंता– तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!😂😅

जोक नंबर 3. चिंकू– भाई कल सर्कस देखने चलेंगे मिंकू– मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा चिंकू– अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा मिंकू– भाई मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।😆😜

जोक नंबर 4. लॉकडाउन में पति और पत्नी पार्क में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे…उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।😂😅

जोक नंबर 5. एक आदमी बाबाजी का सत्संग सुनकर घर आया।घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया और नौकरानी से शादी कर ली।रिश्तेदारों ने पूछा ऐसे क्यों कर रहे हो?उसने जवाब दिया: बाबाजी ने कहा था कि माया छोड़ दो और शान्ति के साथ रहो, तो मैंने वैसा ही किया।😜😆

जोक नंबर 6. पप्पू को 20 साल बाद फांसी होने वाली थी.पुलिस- तुम्हें कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी यह सुनकर पप्पू जोर-जोर से हंसने लगा…पुलिस– क्यों हंस रहे हो?पप्पू– मैं तो सुबह 8 बजे तक सोता हूं!!😂😅

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.