मज़ेदार जोक्स: पति कंप्यूटर में उलझा हुआ था तभी पत्नी रोमांटिक हो गई..? पत्नी – आई लव यू..! पति – हम्म और कोई नई बात हो तो बताओ..? पत्नी – में मां बनने वाली हूं पर…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. एक बार पति पत्नी घूमने जा रहे थे….रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी…पत्नी– आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो पति भी बहुत कमीना निकला…बोला, “ससुर जी नमस्ते😆😜

जोक नंबर 2. पत्नी : सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी खरीदनी है.पति : मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है.पत्नी : अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरत देख चुकी.पति (झल्लाकर) : तो फिर साड़ी क्या लेनी, मोहल्ला ही बदल लेते है.😜😆

जोक नंबर 3. चिंटू निर्मल बाबा के पास गया और बोला…“बाबा मेरे बीवी कब सुधरेगी, वो मुझे बहुत मारती है ”बाबा :– बीवी को साथ लाये हो ? चिंटू :– नहीं अभी तो नहीं लाया..बाबा :– लाओ फिर गाल दिखाओ अपना.चिंटू :- बाबा मेरा गाल क्यूँ..? बाबा :– उसके हाथ की लकीरें देखनी हैं. 😜😘

जोक नंबर 4. भगवान से पप्पू ने वरदान मांगा-एक जॉब एक… बड़ी सी गाड़ी और उसमें ढेर सारी लड़कियां…..!भगवान- तथास्तु….!आज पप्पू गर्ल्स कॉलेज में बस ड्राइवर है…..!!सोच समझकर वरदान मांगो….. भगवान भी स्मार्ट हैं…..!!!😆😜

जोक नंबर 5. पप्पू (पत्नी से)- अच्छा ये बताओ….?‘बिदाई’ के समय तुम…..लड़कियां इतनी रोती क्यों हो….?पत्नी– ‘पागल’ अगर तुझे पता चले…..अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे….‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा….!!😆😘

जोक नंबर 6. बेचारा आदमी…..जब सर के बाल ना आए तो “दवाई” ढूंढता है…..जब आ जाते हैं तो “नाई” ढूंढता है…..जब सफेद हो जाते हैं तो “डाई” ढूंढता है…..और जब काले रहते हैं तो “लुगाई” ढूंढता है…..!!😆😜

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.