मज़ेदार जोक्स: पप्पू ट्रेन की पटरी पर सो गया..! एक आदमी बोला ट्रेन आएगी तो मर जाएगा..! पप्पू- साले अभी प्लेन…

जोक्स

मज़ेदार जोक्स: पप्पू ट्रेन की पटरी पर सो गया..! एक आदमी बोला ट्रेन आएगी तो मर जाएगा..! पप्पू- साले अभी प्लेन…

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…

जोक नंबर 1. एक आदमी– तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है….?लड़का– जी, बहुत दूर का रिश्ता है…!आदमी– फिर भी क्या रिश्ता है….?लड़का– जी, वह मेरा सगा भाई है….!आदमी– तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो….?लड़का– क्योंकि इसके और मेरे बीच सात भाई और हैं….!!😅🤣

जोक नंबर 2. पिता (पुत्र से)- बेवकूफ यह क्या कर रहा है….?हाथों के बल क्यों चल रहा है….?पुत्र (पिता से)- आपकी इच्छा का पालन कर रहा हूं डैडी…!आपने कहा था न, अगर तू फेल हो गया,तो घर में कदम मत रखना….!!😜😅

जोक नंबर 3. एक अंग्रेज (एक आदमी से)- तुम्हारी मूंछ कितनी सुन्दर है….हम तुम्हारी मूंछ के बदले पांच सौ रुपये देगा….!आदमी अपने सिर के बाल पैक कर अंग्रेज को दे देता है…..अंग्रेज (गुस्से से)- धोखा हम तुमसे मूंछ मांगा था सिर का बाल नहीं….!आदमी (मुस्करा कर)- माल हमेशा गोदाम से ही दिया जाता है….शोरूम से नहीं….!! 🤣😜

जोक नंबर 4. पोस्टमैन ने डोर बेल बजायी….एक छोटा सा बच्चा मुह में सिगरट और….हाथ में बियर की बोतल लेके बहार आया…!पोस्टमैन– बेटा पापा घर में है….?बच्चा– साले मुझे देख के लगता है की पापा घर पे होंगे….??🤣😜

जोक नंबर 5. पप्पू ने गुस्से में अपनी पत्नी को फोन लगाया….पप्पू– कहां रह गई रात के 12:00 बज गए हैं…..?इतनी रात में किसके साथ है…..?पत्नी- अरे जानू यहां जाम लगा है….!पप्पू– ओ हो….. तो कब तक आओगी….?पत्नी– पता नहीं क्योंकि अभी तो पहला ही जाम लगा है….!!🤣😅

जोक नंबर 6. संता– तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी….!बंता– मैं उसे अभी सजा देता हूँ…..!संता– मैंने सजा दे दी….!बंता– कैसे….?संता– मैं उसकी कटोरी का दूध पी गया….!!😜🤣

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.