मजेदार जोक्स: टीचर – पप्पू बताओ पहले क्या आया.. अंडा आया या मुर्गी..? पप्पू – मास्टर जी सबसे पहले तो…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…? मुझे फेसबुक पर डालनी थी…! पत्नी– (चाय की चुस्की लेते हुए)- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं…!😜😘

जोक नंबर 2. लड़का– क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी? लड़की– मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?😘🤣

जोक नंबर 3. पापा– बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?चिंटू- पापा 80% आये है।पापा– लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?चिंटू– बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल😜😆

जोक नंबर 4. एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया…वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाले, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।🤣😘

जोक नंबर 5. एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ. दामाद करने वाला था।जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आयातो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूं तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे।पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी।उसका ध्यान रखना। ऑपरेशन सफल रहा!😜😂

जोक नंबर 6. पत्नी– तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई हूं, लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।पति– तो अब तो अच्छे कर लो, मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ😆😂

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.