मज़ेदार जोक्स: एक कंजूस अपने बच्चे को कूट रहा था पड़ोसी ने पूछा क्यों मार रहे हो इसे, कितना मासूम है ये.. कंजूस- अरे, आपको नहीं पता कि ये कितना शरारती है।एक बात नहीं सुनता है मेरी। पड़ोसी- क्यों क्या हुआ ऐसा ? कंजूस- मैंने इससे कहा था कि…

जोक्स

मज़ेदार जोक्स: एक कंजूस अपने बच्चे को कूट रहा था पड़ोसी ने पूछा क्यों मार रहे हो इसे, कितना मासूम है ये.. कंजूस- अरे, आपको नहीं पता कि ये कितना शरारती है।एक बात नहीं सुनता है मेरी। पड़ोसी- क्यों क्या हुआ ऐसा ? कंजूस- मैंने इससे कहा था कि…

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…

जोक नंबर 1. संता जंगल में जा रहा था तभी सांप ने पैर पर काट लिया।संता को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला -ले काट जितना काटना है काट ले। सांप ने तीन-चार बार काटा और थक कर बोला – अबे तू इंसान है या भूत? संता – मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा यह पैर नकली है। 🤓🤪

जोक नंबर 2. पप्पू – आज कल मेरा दिमाग बहुत तेज चल रहा है। गप्पू – कैसे? पप्पू – मैंने अब सर्दी में एसी लगवा दिया है। गप्पू – अबे इतनी सर्दी में एसी?पप्पू – भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है।वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर।🤣🤣

जोक नंबर 3. पत्नी मायके से वापिस आई… पति दरवाजा खोलते हुए हंसने लगा।पत्नी – ऐसे क्यों हंस रहे हो? पति – गुरुजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए तो उसका सामना हंसते हुए करो।🤣😘

जोक नंबर 4. मास्टर जी – बच्चों पढ़ाई शुरू कर दो,पेपर आने वाले हैं।पप्पू – मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं।कुछ भी पूछ लो।मास्टर जी – बताओ ताजमहल किसने बनाया?पप्पू – मिस्त्री जी ने।मास्टर जी – अबे गधे मतलब किसने बनवाया? पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा। 😎😜

जोक नंबर 5. पत्नी – उठो जी, नास्ता बनाने जाओ।पति गुस्से से उठा और पत्नी से कहा कि वकील के पास तुमसे तलाक लेने जा रहा हूं।थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया और सब्जी काटने लगा गया। पत्नी – क्या हुआ ? पति – कुछ नहीं वकील साहब बर्तन साफ कर रहे थे।🤣🤪

जोक नंबर 6. पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो ? पति – शाहजहां जैसे…पत्नी – इसका मतलब तुम मेरे लिए ताजमहल बनाओगे।पति – हां..मैं तो कब का प्लाट ले चुका हूं पगली, तू ही देर कर रही है।😘😆

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.