मजेदार जोक्स: एक जिन्न बंद बोतल से आजाद होने के बाद – क्या हुक्म है मेरे आका? जिन्न का मालिक – कुछ ऐसा करो कि मेरी बीवी…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. टीचर- अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं? छात्र– अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं।दुनिया में तो बस एक ही देश है, भारत. बाकी तो सब विदेश हैं। 🙏

जोक नंबर 2. पति– सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे।पत्नी– वह तो है लेकिन किस बात पर? पति– शरीर में इतनी शुगर है लेकिन मजाल है, कभी जुबान पर आने दो।😂😆

जोक नंबर 3. एक बच्चा अपनी मां से बुरी तरह पिटने के बाद, अपने पापा से पूछता है, आप कभी पाकिस्तान गए हो?पापा– नहीं बेटा। बेटा– कभी अफगानिस्तान गए हो? पापा– नहीं बेटा। बेटा– तो फिर यह आ तंक वादी आइटम कहां से लाये?😅😜

जोक नंबर 4. पति– आज बहुत गर्मी है कुछ ठंडा-ठंडा बनाओ…थोड़ी देर में बाद में पत्नी पकोड़े ले आई,पति– अरे, इतनी गर्मी में पकोड़े पत्नी- गुस्सा क्यों हो रहे हैं, यह नवरत्न तेल के पकोड़े हैं, खाते ही गर्मी दूर😂😆

जोक नंबर 5. रमेश- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते।सुरेश– क्या कहती थीं तेरी मां? रमेश– जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं।😅😜

जोक नंबर 6. पत्नी– सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? पत्नी- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी। 😂🤣

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.