मज़ेदार जोक्स: एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस किया..! लड़की- ओह, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गयी..! बच्चा- कुछ अच्छा करने…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. राजू अपने दोस्त से- पता है इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?दोस्त– कब?राजू– जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले।कसम से ऐसा लगता है जैसे ओलंपिक में कोई रेस जीत ली हो।😜😅

जोक नंबर 2. पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था…एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका !पिंटू– ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?विदेशी– मुझे ताज महल जाना है!पिंटू– तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?🤣😂

जोक नंबर 3. पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे iodex लगा दूंगी।पति-पर मुझे चोट कहां लगी है।पत्नी-अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं।😜😅

जोक नंबर 4. पप्पू ज्योतिष के पास जाकर बोला…शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र…ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है।चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो,बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।🤣😂

जोक नंबर 5. पत्नी– इतने साल हो गये शादी को आज तक कुछ नहीं दिया पति- दिल तो दिया है और क्या चाहिए पत्नी– नहीं जानू, कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना पति– चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा, खूब मजे से सोना😘😜

जोक नंबर 6. पति- क्या देख रही हो?पत्नी- कुकिंग शो।पति– दिन भर कुकिंग शो देखा करती हो, खाना बनाना तो फिर भी नहीं आया तुम्हें।पत्नी- आप भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते रहते हैं, तो कौन सा करोड़पति बन गए।🤣😅

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.