मज़ेदार जोक्स: लड़की- जानू मैं तुमसे बहुत नाराज हूँ..! लड़का- क्यों डार्लिंग ऐसा क्यों..? लड़की- क्योंकि तुम बहुत ही गंदे हो..! लड़का- मैंने…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1.बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मार दिया…लड़की बोली: ओए, तुम ये क्या कर रहा है,मैं तुम्हें कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं क्या ?पप्पू : मैडम आपकी बात बिल्कुल ठीक है,पर चेक तो करना हमारा फर्ज बनता है न….😜😅

जोक नंबर 2. टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?छात्र – सर नहीं घुलेगा…टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तोआप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!!😜😅

जोक नंबर 3. पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है.🤣😁🤓

जोक नंबर 4. डॉक्टर ने आदमी से पूछा,क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?आदमी ने कहा,क्यों नहीं? ज़रूर होगा, पचास साल से मेरा ही खून जो पी रही है.😅😍

जोक नंबर 5. पत्नी– तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो…..?पति– अरे…. भगवान…. नहीं…. ऐसा नहीं है….!पत्नी– जानते हो….?? गधा कभी अपनी वाली के….अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता….पति– तभी तो उसको गधा कहते हैं..!🤓😅

जोक नंबर 6. दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए…पप्पू– इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।गप्पू– कब-कब…?पप्पू- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।😁🤓😅

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.