मजेदार जोक्स : बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है? मम्मी- ये तेरे पापा हैं। बच्चा- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं..? मम्मी- बेटा वो आदमी…
हेलो दोस्तों हमेशा की तरह आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स और चुटकुले तो इन्हें पढ़िए खूब हसीए और शेयर करके अपना दोस्तों को भी हसाईए पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन जोक्स…
जोक नंबर 1. पिता अपने बेटे से: बेवकूफ, शुक्ला जी के बिटिया क देख, फर्स्ट आई हि स्कूल म! बेटा: अउर केतना देखी? ओहि का देख-देख के त फैल होई गए।

जोक नंबर 2. बीवी ने नमाज पढ़ कर हाथ उठाए और दुआ मांगे बगैर ही हाथ नीचे कर लिए। शौहर: यह क्या? दुआ नही मांगी? बीवी: मांगने ही वाली थी कि अल्लाह आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे, लेकिन तभी सोचा कि कहीं मैं ही न निपट जाऊं।

जोक नंबर 3. कोयल ने पूछा कौवे से: अभी तक शादी क्यों नहीं की? कौवा बोला: बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है तो शादी के बाद कितनी होगी???

जोक नंबर 4. एक पेग दारू आपकी जिंदगी के 5 मिनट कम कर देती हैऔर एक स्माइल आपकी जिंदगी के 10 मिनट बढ़ा देती है सीख : हंसते-हंसते दारू पियो तो भी 5 मिनट का फायदा ही है।

जोक नंबर 5. आज पप्पू ने पूरा स्कूल हिला डाला टीचर : छिपकली किसे कहते हैं? . . . पप्पू : छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है, जिसे बचपन में बॉर्न बीटा वाला दूध नहीं मिला, जिस कारण वह कुपोषण का शिकार हो गया।

जोक नंबर 6. राहुल गांधी 19 तारीख को किसानों की रैली को संबोधित करेंगे।यह सुनकर बची-खुची फसलें भी हंसते-हंसते गिर गई।

हमें उम्मीद है दोस्तों के आपको यह जोक्स पसंद आए होंगेआपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन जोक्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें