मजेदार जोक्स: एक बूढ़ा आदमी मास्टर से बोला – मास्टर जी आपके यह एक छोटी सी मैडम आती थी वो नजर नहीं आ रही..? मास्टर – जी उनका ट्रांसफर हो गया है, कुछ काम था क्या..? बूढ़ा – साला में उसको देखकर ही तो…

जोक्स

मजेदार जोक्स: एक बूढ़ा आदमी मास्टर से बोला – मास्टर जी आपके यह एक छोटी सी मैडम आती थी वो नजर नहीं आ रही..? मास्टर – जी उनका ट्रांसफर हो गया है, कुछ काम था क्या..? बूढ़ा – साला में उसको देखकर ही तो…

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…

जोक नंबर 1. एक आदमी ज ख्मी हालत में पुलिस स्टेशनपहुँचा।हवलदार—” क्या हुआ?आदमी—” बीवी ने पिटाई की।”हवलदार—” क्यों ? “आदमी—” उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आएतो उसने मुझसे कहा कि, बाहर से उनके लिएकुछ ले आओ।”हवलदार—” तो ? “आदमी—” मैं टैक्सी ले आया। “😝😝😝😂😂🤣🤣🤣

जोक नंबर 2. एक महिला तीन बच्चों के साथएक बस में यात्रा कर रही थी !!कंडक्टर : मैडम इन बच्चों का टिकिटलगेगा,उम्र बताओ ..??महिला : पहले वाले की २ साल,दूसरे वाले की ढाई साल,औरे तीसरे कि तीन साल..!!कंडक्टर : मैडम टिकिट चाहे मत लोपर गैप तो 9 महीने का रखो..महिला : करमफुटे 😡बीच वाला जेठानी का है..!!तू टिकिट काट.., ज्ञान मत बांट .!😝😝😂😂🤣🤣🤣

जोक नंबर 3. आईने के सामने खड़ी पत्नी ने अपनेपति से पूछा,मैं बहुत ज़्यादा मोटी लग रही हूं क्या?🤔लॉक डाउन में झगड़ा न हो जाए,ये सोच पति मुस्कुराकर बोला,अरे नहीं बिल्कुल भी नहीं…पत्नी खुश हो गई और बोली,“ठीक है, तो फिर मुझे अपनी बांहों में उठाकर फ्रिज तक ले चलो, मुझे आइसक्रीम खानी है।परिस्थिति नियंत्रण के बाहर जाती देखेपति बोला, तुम यहीं रुको….“मैं फ्रिज उठा कर लाता हूँ..!!😬😝😝😂😂🤣🤣🤣

जोक नंबर 4. एक औरत अपनी पड़ोसन को बतारही थी“तुझे पता है, 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई”पड़ोसन हैरानी से : “तो फिर तूने क्या किया ?”औरत : “फिर मैं 21 साल की हुई तोमेरे पापा ने मेरी शादी कर दी …फिर जा के मुन्ना हुआ पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣

जोक नंबर 5. 65 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा :-डॉ साहब मै ज्यादा पैसे देने को तैयारहूं पर मेरे इलाज के पूरे समय नर्स जरा सुंदर रखना।डॉक्टर :-🤔🤔अंकल इस उम्र में आप ऐसी बात कररहे है..? अंकल :- डॉक्टर, आप ग़लत समझरहे हैं, मेरे दो बेटे हैं।नर्स सुंदर होगी तो, दोनों कमीने सुबह-शाम दो बार मेरे हाल पूछनेआएंगे…!!😬😝😝😂😂🤣🤣

जोक नंबर 6. “एक लड़के ने एक लड़की को प्रपोज किया तो लड़की ने मनाकर दिया। लड़के ने कहा : मैं एक महीने तकतुम्हारे घर के नीचे खड़ा रह करतुम्हारा इंतजार करूंगा।एक महीने बाद लड़की ने उसलड़के से कहा, ‘आई लव यू।’लड़का: रहने दो, अब तुम्हारी पड़ोसन सेट हो गई है।”😝😝😂😂🤣🤣🤣

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.