मजेदार जोक्स: पत्नी – डार्लिंग, सुनते हो,.. मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी.. आपका एक दोस्त मेरे हुस्न कि तारीफ करता है..! पति – उस्मानभाई होगा..! पति – वो साला…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. बच्चा दादी के पास आया और बोलादादी माँ आप टे…. बोल कर दिखाओ दादी– टे…बच्चा– फिर से बोलो टे..कितना बढिया बोलती हैं, आप मम्मी कोक्यों नहीं सुना देतीं !!दादी– क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ?वह अपनीं सहेलियों से कह रही थीं,इसकी दादी पता नहीं कब टे….बोलेंगी… 😜😆

जोक नंबर 2. पत्नी– मेहमान आ रहे हैं और घर में दाल के सिवाय कुछ बना नहीं है,पति– जब वे आएं तो kitchenमें एक बर्तन गिरा देना, और जब मैं पूछू तो कहना कि शाही पनीर गिरगया!फिर दूसरा बर्तन गिराना और कहना पनीर भुज्जी भी गिर गई !!फिर मैं कहूंगा चलो दाल ही ले आओ..मेहमानों के आने के बाद बर्तन गिरनेकी आवाज़ आई,पति– क्या हुआ??पत्नी – भंगड़ा पा ले कंजरा..दाल ही गिर गई !!😘🤣

जोक नंबर 3. भिखारी– कुछ खाने को दे दो लड़की – टमाटर खाओ भिखारी – रोटी दे दो.लड़की – टमाटर खाओ भिखारी– अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो लड़की की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…कह रही है .. कमाकर खाओ…🤪😂

जोक नंबर 4. एक गरीब आदमी बोला– ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी..!अचानक यमदूत आया और बोला – तुम्हारी जान लेनेआया हूं..?आदमी बोला– लो अबग़रीब आदमी मजाक भीनही कर सकता..?😜😆

जोक नंबर 5. बच्चा – नल से आते पानी को देखकर बोला,पापा ये पानी कहां से आता है ?पापा – बेटा नदी से….बेटा -तो फिर मुझे नदी देखनी है।पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है।और भागता हुआ घर आकर मां को कहता है।मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे…. 🤣🤣

जोक नंबर 6. सरकार ने फरमान जारी किया चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी… यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान… अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे… पति ने एक्टिवा बेच दी😘😜

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.