मजेदार जोक्स: सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं, क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी..? महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है..? सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. लड़की– कितना प्यार करते हो मुझसे? लड़का– शाहजहां जैसा, लड़की– तो ताजमहल बनवाओ, लड़का- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा😅😜

जोक नंबर 2. मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला शाबजी-सीरीया का बाशाह मर गया…!!मैं बड़ा खुश हुआ चलो IS,IS ka खात्मा हुआ मैंने टीवी चैनल देखा किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं थाएक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया औरवहा मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि चिडिया का बच्चा मर गया!😂😂

जोक नंबर 3. चिंटू – दुखी होकर बैठा था पिंटू ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है चिंटू – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।पिंटू – क्यों?चिंटू -चिंता से यार पिंटू – किस बात की चिंता है यार तुझे?चिंटू -बाल झड़ने की।😆😅

जोक नंबर 4.एक बहरा बाइक खींच के ले जा रहा था…!दूसरा बहरा – क्या हुआ भाई, पेट्रोल खत्म हो गया क्या…?पहला बहरा – नहीं यार, पेट्रोल खत्म हो गया…!दूसरा बहरा – अच्छा… अच्छा, मैं समझा कि पेट्रोल खत्म हो गया…!😅😅

जोक नंबर 5. एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई।एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी।रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए! थोड़ा झुक कर बैठ, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा…😜😂

जोक नंबर 6. मोनू एक घने जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लियामोनू को गुस्सा आया और पैर को आगे करके कहा- ले काट ले जितना काटना है काट ले सांप ने फिर एक-दो बार काटा और थक कर कहा- अबे तू इंसान है या भूत मोनू – मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा ये पैर नकली है..😆😅

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.