मजेदार जोक्स: गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को रुकवा लिया ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा – कहां जाना है…? औरत – अरे जाना नही है वो मेरा…
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आएंगे एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स एंड चुटकुले जिन को पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा तो पेश है आपके लिए आज के ताजा तरीन और मजेदार जोक्स…
जोक नंबर 1. संता- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है, बंता– एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है संता– ऐसा क्यों बंता– अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना।😆😂

जोक नंबर 2. लड़का घर में खुशी से उछल रहा था पापा– क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?बेटा– बस पूछो मत पापा पापा बता- क्या किया है इस बार।बेटा आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गई है। फिर क्या होना था…बेटे की जूते चप्पल से हुई पिटाई😅😜

जोक नंबर 3. सरकार ने नए ट्रैफिक नियम बनाए ‘पुरुष हो या स्त्री, सभी दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा यह फरमान सुनते ही मोनू की पत्नी तुरंत अपने कमरे में गई…और अपनी अलमारी खोलकर बोली- हे भगवान,अब मुझे इतने सारे मैचिंग हेलमेट भी खरीदने पड़ेंगे।मोनू ने भी लगाया अपना दिमाग और टू व्हीलर ही बेच डाली।😆😂

जोक नंबर 4. पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए इंतजार खड़े थे.तभी एक गाड़ी आई उस पर लिखा था…बॉम्बे मेलपति झट से भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।चढ़ते हुए बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आयेगा तो तू भी चढ़ जाना।😜

जोक नंबर 5. एक घर के बाहर एक बोर्ड लगा था उसमे लिखा थायहां बिजली के सभी तरह के सामान की मरम्मत होती है! और बोर्ड के नीचे ये भी लिखा था की“ यदि घंटी नहीं बजे तो कृपया दरवाजा खटखटाएं!”😆😂

जोक नंबर 6. चिंटू :- यार परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई थी ,शायद काफी चोट लगी ,काफी चिल्ला रही थी कुएं से ।पिंटू :- भाई अब कैसी है भाभी ?चिंटू :- शायद अब ठीक है क्योंकि ,कल से कुएं सेकोई आवाज नही आई है😅😜

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.