मनोरंजन

पहाड़ की इस उभरती कलाकार हिना फर्स्वाण ने मोहा सबका मन , यू-ट्यूब पर मचा रही हैं धूम

पहाड़ की विलुप्तप्राय हो चुकी कुमाऊनी एवं गढ़वाली सभ्यता आज अगर पुनजीर्वित हो रही है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय राज्य के उन युवाओं को भी जाता है जो पहाड़ से अपने ब्लॉग के माध्यम से यहां की संस्कृति को संजोए हुए हैं।

जहां राज्य के हजारों युवा रोजगार के लिए बड़े बड़े शहरों एवं दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो आज यूट्यूब के माध्यम से नो केवल अपना भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं बल्कि पहाड़ के रीति रिवाजों, सभ्यता एवं संस्कृति को सहेजने के साथ ही उन्हें देश विदेश तक पहुंचाने का काम भी कर रहें हैं।

आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो यूट्यूब पर ब्लागर बनकर खूब छाई हुई है और साथ ही पहाड़ की संस्कृति एवं सभ्यता के साथ ही यहां की परम्पराओं एवं रीती रिवाजों को लोगों तक भी पहुंचा रही है।

जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले की रहने वाली हिना फर्स्वाण की, जिन्होंने बहुत कम समय में ब्लागर की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अपने हुनर, कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते आज वह समूचे उत्तराखण्ड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सरन गांव निवासी हिना फर्स्वाण एक यूट्यूब ब्लागर है। बता दें कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो/ब्लाग बनाने का काम शादी के बाद ही अपने पति कार्तिक (मिस्टरजी) के साथ मिलकर वर्ष 2021 से शुरू किया है।

परंतु एक वर्ष के भीतर ही अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने इस क्षेत्र में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि आज उनका ब्लाग हर घर में देखा जाने लगा है। सबसे खास बात तो यह है कि 16 अगस्त 2021 को यूट्यूब पर अपनी पहली व्लॉग वीडियो अपलोड करने वाली हिना के चैनल हिनू ब्लाग को आज 68 हजार से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।

इससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि उनके ब्लाग को लोग किस तरह पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हिना अपने चैनल पर खान-पान, रहन-सहन व यात्रा की वीडियो को अपलोड करती है। इसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर भी पहाड़ी रीति रिवाजों, महिला संगीत आदि की रिल्स बनाकर अपलोड करती है। इंस्टाग्राम पर भी उनकी 51 हजार से अधिक फैन फॉलोइंग हैं।

Show More
Back to top button