हरियाणवी गाने “गोरी नाचे” पर गोरी लड़की ने स्टेज पर मचाया बवाल

भोजपुरी जहां पहले केवल यूपी बिहार में सुना जाता था। अब यह पूरे भारत में सुना जाने लगा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े हुए गाने और डांस वीडियो देखने को मिल जाते हैं। भोजपुरी गाने पर एक
से बढ़कर एक डांस वीडियो आपको सोशल मीडिया पर मिलेंगे जिसमें डांसर अपने डांस का कमाल दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की ने अपने डांस से स्टेज पर धूम मचा दिया।
भोजपुरी गाने पर डांस से लड़की ने जीता दिल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख पाएंगे भोजपुरी गाना “गोरी नाचे रे नागौरी नाचे” पर डांसर ने जिस तरह से अपने ठुमके लगाए हैं। उनके जबरदस्त तुमको से वहां बैठे पब्लिक भी बेहाल हो चुके हैं। जिस तरह से डांसर ने इस भोजपुरी गाने पर जोरदार ठुमका लगाया। उसके
झटके सोशल मीडिया यूजर्स भी महसूस कर रहे हैं। डांसर के कमर के लटके झटके से स्टेज पर आग लग गया है और लोगों में उनके डांस के देखने की होड़ मच चुकी है। डांसर ने अपने डांस के जलवे ऐसा बिखेरा कि वहां से भी कोई हटने का नाम ही नहीं ले रहा है।