मनोरंजन

लड़की के साथ बाबर आजम की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आधुनिक युग के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक हैं। अपने कमाल की बल्लेबाजी और कप्तानी से उन्होंने पूरे पाकिस्तान में पूर्व खिलाड़ियों जैसा फैन बेस बनाया है। फिलहाल वह टी-20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं और 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपने वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया है।

इसके साथ ही बाबर आजम को अंतरराष्ट्रीय मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 भी चुना गया है। हालांकि, बाबर इससे पहले स्कैन्डल में फंस गए थे और उनपर काफी गंभीर आरोप लगे थे। दरअसल, कुछ हफ्ते पहले उनकी कुछ निजी तस्वीरें और कुछ वॉयस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। उसके साथ ही एक तस्वीर भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। जिससे पाकिस्तान में बवाल मच गया था।

बाबर आजम के लीक वीडियो कांड के बाद अब एक तस्वीर फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वह एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखते ही कुछ फैंस कह रहे हैं कि वह उनकी नई गर्लफ्रेंड है तो कुछ कह रहे हैं कि यह वहीं वीडियो लीक वाली लड़की है जिसके साथ बाबर आजम का वीडियो लीक हुआ था।

बता दें कि यह तस्वीर अलीम दार के बेटे की शादी की है, और यह लड़की उनकी भतीजी बताई जा रही है। यह बाबर आजम की फैन है और शादी में सिर्फ इसी लड़की ने नहीं, बल्कि कई अन्य लड़कियों ने भी कप्तान के साथ फोटो खिंचवाई है।

लेकिन फैंस अपने रिएक्शन देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आइए देखें फैंस के रिएक्शन

28 वर्षीय बाबर ने 2022 में केवल नौ एकदिवसीय मैच खेले और तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े। वह केवल एक मौके पर बल्ले से असफल रहे। यही नहीं उनके नेतृत्व में पाकिस्तान को 2022 में केवल एक वनडे में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल 50 ओवर के क्रिकेट में पाकिस्तान की एकमात्र हार लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी।

Show More
Back to top button