मनोरंजन

आजतक की जानी मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप से जुड़ी अनसुनी बातें और अनदेखी तस्वीरे

अंजना का सफर दूरदर्शन के कार्यक्रम आंखों देखी से शुरू हुआ, उसके बाद वो जी न्यूज़News24 और स्टार न्यूज़ के साथ भी जुड़ी, पर उनके आज तक काफी लकी साबित हुआ आज तक में अंजना को जर्नलिस्ट्स से स्टार जनरलिस्ट बनाया.

आज हर बिहार परिवार में अंजना को लोग नाम से जानते हैं अंजना आज तक मे सीनियर जर्नलिस्ट, एडिटर और न्यूज़ एंकर हैं पर लोग उनका डिबेट काफी चाव से सुनते हैं अंजना जब बड़ी-बड़ी पॉलिटिकल पार्टियों के प्रवक्ताओं की हवा निकलती हैं और अपने अंदाज में झाड़ भी लगती हैं तो सिस्टम से त्रस्त आम भारतीय दर्शकों का दिल बाग-बाग हो जाता है.

हल्ला बोलराजतिलक और दिल्ली के दिल में क्या है जैसे कार्यक्रमो ने अंजना ओम कश्यप को भारतीय पत्रकारिता की दुनिया में अलग स्थान दिलाया है.

हालांकि अंजना कई बार विवादों से भी घिरी जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार आशीष खेतान की औकात पर सवाल उठा दिया था.

उस वक्त अंजना भी काफी खिंचाई भी हुई थी, एक बार अंजना ने अपना नाम अंजना ओम कश्यप की जगह अंजना ओम मोदी बोल दिया था तो उस समय भी अंजना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की गई थी.

हालांकि यह एक मामूली गलती थी पर कहते हैं ना कि संसार का चरित्र आलोचक है बस तलाश मौके की ही रहती है.

एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जब अंजना ने एक छोटी बच्ची ने सवाल पूछ दिया की आप महिला हैं और वह भी बिहारी महिला क्या कभी आपको डर नहीं लगता?

इस पर अंजना ने दो टूक जवाब दिया की जब आपके आसपास सब कुछ कमजोर हो तो आप सबसे शक्तिशाली होते हैं। बिहार को अपने इस अनमोल रतन पर नाज है.

Show More
Back to top button