एक्स बॉयफ्रेंड के रिसेप्शन में इस अंदाज में पहुंची आलिया भट्ट, लोगों ने पूछा- रणबीर क्यों नहीं आए?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का रविवार (12 फरवरी) को वेडिंग रिसेप्शन हुआ।
इसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी इस समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने आलिया भट्ट के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।

अनुपम ने लिखा, “प्रिय आलिया भट्ट! इतने लंबे समय के बाद सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी के रिसेप्शन में आपसे मिलना बहुत अच्छा था। आपके साथ उन दिनों के बारे में प्यारी बातचीत हुई जब आप स्कूल में थीं और मैं हमेशा आपको एक जन्मजात अभिनेत्री कहकर चिढ़ाया करता था। आपके बहुत से परफॉर्मेंसेस पसंद हैं…खास तौर पर गंगूबाई काठियावाड़ी में आपने शानदार अदाकारी दिखाई है। खूब सारा प्यार!”

अनुपम ने नवविवाहित जोड़े के साथ एक तस्वीर भी साझा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “मेरे दो सबसे पसंदीदा और खूबसूरत लोगों को एक बनने पर बधाई। भगवान कियारा और सिद्धार्थ को दुनिया की सारी खुशियां दे! मैंने कियारा को उसके एक्टर्स प्रिपेयर के दिनों से देखा है। क्या शानदार ग्रोथ है। टच वुड। प्यार और आशीर्वाद!”

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर बीते साल ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा वह कार्तिकेय 2 में भी वह दिखे थे। हाल ही मे उनकी फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ रिलीज हुई जिसमें वह अहम भूमिका में नजर आए हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।